प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाशपर्व पर देश को संबोधित किया. इस दौरा पीएम मोदी ने कहा कि जब जब देश में नई चुनौतियां खड़ी होती हैं तो कोई महान आत्मा इस पुरातन देश को नया रास्ता भी दिखाती है. इस दौरान उन्होंने गुरु तेगबहादुर के बलिदान को याद करते हुए देश को बताया कि भारत में भले ही कितने भी बड़ी आतातायी सत्ताएं आईं हों लेकिन हर काल में कोई महान आत्मा उसे चुनौती भी देती है और देश का रास्ता भी दिखाती है. पीएम ने कहा कि यहां बड़े-बड़े तूफान आए लेकिन भारत आज भी अमर खड़ा है. पीएम ने इस दौरान कहा कि एक दौर था जब देश में मजहबी कट्टरता की आंधी चली थी लेकिन गुरु तेग बहादुर के रूप में भारत को बचाने की एक उम्मीद भी दिखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाशोत्सव पर्व पर सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया. साथ ही उन्होंने लाल किले के लॉन से देश की जनता को संबोधित किया.
पीएम मोदी ने लालकिले से अपने संबोधन में कहा कि भारत का लोकतंत्र आज कोटि-कोटि लोगों के बलिदान से बना है. उन्होंने कहा कि भारत कोई देश नहीं है बल्कि एक महान विरासत और परंपरा है. इसे हमारे ऋषियों, मुनियों और गुरुओं से सैंकड़ों सालों से अपने विचारों और बलिदानों से सींचा है.पीएम ने इस दौरान सिखों के गुरु का जिक्र करते हुए जनता को याद दिलाया कि भारत की जनता कभी जुल्म के आगे नहीं झुकी. यहां भले शासकों ने धर्म के नाम पर कितनी भी कट्टरता फैलानी चाही लेकिन वो शासक तो चले और भारत आज भी है.