प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे बेंगलुरु – वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

248
KARNATKA

पीएम नरेंद्र मोदी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गवर्नर थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने उनका स्वागत किया, इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे. स्वागत कार्यक्रम के बाद उन्होंने कवि कनक दास और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने बंगलूरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस व भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वहीं थोड़ी देर में वे केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे। इसे करीब 5,000 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इससे एयरपोर्ट की क्षमता 2.5 करोड़ यात्री प्रति वर्ष से बढ़कर 5-6 करोड़ हो जाएगी। करीब 2.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले इस टर्मिनल के गेट लाउंज में 5,932 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी।