PM मोदी: उथल-पुथल भरा रहा 2020, जितनी तेजी से बिगड़े हालात, उतनी ही तेजी से सुधर रहे

    538

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2020 को बड़ी उठापटक वाला साल बताते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण फैलने से हालात जितनी तेजी से बिगड़े थे अब उतनी ही तेजी से सुधार भी हो रहा है। जनवरी-फरवरी में देश अज्ञात दुश्मन से लड़ रहा था। हर व्यक्ति की बस यही चिंता थी कि सब कैसे ठीक होगा। लेकिन दिसंबर आते आते स्थिति बदली नजर आ रही है।

    प्रधानमंत्री ने फिक्की की 93वीं वार्षिक आम बैठक में कहा, हमारे पास अब (इसका) जवाब भी है और (आगे के लिए) एक कार्ययोजना भी। उन्होंने कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारत ने अपने लोगों के जीवन को बचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। इस दौरान भारत की नीति और निर्णयों से पूरी दुनिया चकित हुई।’ पीएम मोदी ने कहा, आर्थिक सूचकांक हौसला और उत्साह बढ़ाने वाले नजर आ रहे हैं। संकट के समय देश ने जो सीखा है उसने भविष्य के संकल्पों को और दृढ़ किया है।

    वैश्विक महामारी के दौरान एक सबक और इतिहास जुड़ा होता है। इसका श्रेय भारत के उद्यमी, युवाओं और किसानों को जाता है। भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रति निवेशकों के भरोसे का जिक्र करते हुए कहा, प्रत्य्रक्ष विदेशी निवेश (एफपीआई), विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) समेत विदेशी निवेशकों का रिकार्ड निवेश भारत में हो रहा है।