पीएम मोदी ने IN-SPACe के हेडक्वार्टर का किया उदघाटन

321
pm modi inaugrates IN-SPACe
pm modi inaugrates IN-SPACe

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) के हेडक्वार्टर का उद्घाटन किया। इसे 2020 में केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिली थी। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने IN-SPACe के मुख्यालय का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा “आज 21वीं सदी के आधुनिक भारत की विकास यात्रा में एक शानदार अध्याय जुड़ा है। Indian National Space Promotion and Authorization Center यानि IN-SPACe के हेडक्वार्टर के लिए सभी देशवासियों को, scientific community को बहुत-बहुत बधाई.”

उन्होंने आगे कहा “IN-SPACe भारत के युवाओं को, भारत के best minds को अपना टेलेंट दिखाने का मौका देगा। चाहे वो सरकार में काम कर रहे हों या प्राइवेट सेक्टर में, IN-SPACe सभी के लिए बेहतरीन अवसर बनाएगा.IN-SPACe में भारत की स्पेस इंडस्ट्री में क्रांति लाने की क्षमता है।इसलिए मैं यही कहूंगा- ‘Watch this space’N-SPACe is for space, IN-SPACe is for pace, IN-SPACe is for ace.”