दिवाली पर मोदी सरकार का तोहफा! पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 10 रुपये तक की कटौती

254
Petrol Diesel Price List

दिवाली पर मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel News) की कीमतों में 10 रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है. नई दरें गुरुवार से लागू हो जाएंगी. सरकार की तरफ की गई कटौती के बाद अब पेट्रोल 5 रुपए सस्ता हो जाएगा. वहीं, डीजल की कीमत में 10 रुपए की कटौती होगी.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक दिवाली की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा की. पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क गुरुवार से क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा.

मालूम हो कि देश में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये पार पहुंच गई है और लगभग हर दिन कीमतों में बढ़ोतरी हो रही थी. बीते 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच पेट्रोल की औसत कीमत में 8 रुपये से अधिक की तेजी आई है.

बता दें कि देश भर में सोमवार को दो दिन के ठहराव के बाद बुधवार को लगातार सातवें दिन पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price Today) में बढ़ोतरी हुई. सरकारी स्वामित्व वाली ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल की कीमतों में फिर से 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, हालांकि, डीजल की कीमतों में आज कोई वृद्धि नहीं की गई.

पेट्रोल की कीमतें अब दिल्ली में 110.04 रुपये और मुंबई में 115.85 रुपये है. डीजल की कीमत अब दिल्ली में 98.42 रुपये और मुंबई में 106.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 110.49 रुपये और 101.56 रुपये और 106.66 रुपये और 102.59 रुपये है.

बेंगलुरु में, पेट्रोल 113.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.50 रुपये पर है और हैदराबाद में, एक लीटर पेट्रोल अब 114.49 रुपये और एक लीटर डीजल के लिए 107.40 रुपये देने पड़ रहे हैं.

स्थानीय करों और परिवहन की लागत के आधार पर कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं.

मध्य प्रदेश के पन्ना, सतना, रीवा, शहडोल, छिंदवाड़ा और बालाघाट जैसे स्थानों पर पेट्रोल की कीमत 120 रुपये प्रति लीटर के पार हो गई.

राजस्थान के दो सीमावर्ती शहरों गंगानगर और हनुमानगढ़ में भी यह स्तर पार हो गया है.

सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के गंगानगर के सीमावर्ती शहर में था, जहां पेट्रोल 122.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 113.21 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है.

28 सितंबर से पेट्रोल की कीमतों में 27 बार बढ़ोतरी की गई है, जब रेट रिवीजन में तीन सप्ताह का अंतराल समाप्त हो गया था.