ईंधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बीच पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को बताया कि उत्पादक देशों से तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए कहा है. इससे भारतीय उपभोक्ताओं को ईंधन के मोर्चे पर राहत मिल सकेगी. वाराणसी में मीडिया से बातचीत करते हुए तेल मंत्री ने कहा कि पिछले साल अप्रैल में, प्रमुख तेल उत्पादक देशों ने उत्पादन में कटौती करने का फैसला किया, क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के चलते मांग में भारी गिरावट आई थी. ये देश ज्यादा कमाई करने के चक्कर में कम ईंधन का उत्पादन कर रहे हैं. अभी भी ईंधन का उत्पादन कम किया जा रहा है. इस बीच तेल सोमवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीज़ल के भाव में कोई भी इजाफा नहीं करने का फैसला लिया है.
सोमवार को इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए मिली जानकारी से पता चलता है कि पेट्रोल-डीज़ल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज लगातार दूसरा दिन है आम जनता को थोड़ी राहत मिली है. इसके पहले शनिवार को शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 24 पैसे और डीजल के भाव 15 पैसे बढ़ गए थे, जिसके बाद राजधानी में पेट्रोल 91.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर है. ये दाम ऑल टाइम हाई पर हैं.
आपको बता दें फरवरी महीने में पेट्रोल के दाम में 14 दिन इजाफा हुआ है. बता दें इन 14 दिनों में पेट्रोल करीब 03.87 रुपये महंगा हो गया है. मुंबई में तो पेट्रोल 97.57 रुपये पर पहुंच गया है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है.
दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपये और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल 97.57 रुपये और डीजल 88.60 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल 91.35 रुपये और डीजल 84.35 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल 93.11 रुपये और डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर है.
नोएडा में पेट्रोल 89.38 रुपये और डीजल 81.91 रुपये प्रति लीटर है.
बैंगलूरु में पेट्रोल 94.22 रुपये और डीजल 86.37 रुपये प्रति लीटर है.
भोपाल में पेट्रोल 99.21 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है.
चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 रुपये और डीजल 81.17 रुपये प्रति लीटर है.
पटना में पेट्रोल 93.48 रुपये और डीजल 86.73 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ में पेट्रोल 89.31 रुपये और डीजल 81.85 रुपये प्रति लीटर है.