लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के दाम में वृद्धि दर्ज की गई. बीते छह दिन में पेट्रोल 76 पैसे महंगा

483

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं. तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 19 पैसे जबकि और चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की. इस बढ़ोतरी के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81 रुपये के पार पहुंच गया है. हालांकि डीजल के दाम में स्थिरता बनी हुई है.

ये लगातार दूसरा दिन है जब पेट्रोल महंगा हुआ है. वहीं, बीते छह दिनों में पांचवीं बार पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. इन पांच दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 76 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. आपको बता दें कि बुधवार को पेट्रोल के भाव स्थिर रहे थे.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 81.19 रुपये, 82.72 रुपये, 87.87 रुपये और 84.26 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. हालांकि, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है.