बिहार में वायु प्रदूषण से लोगों का हुआ बुरा हाल..

164
air
air

बिहार सरकार और निगम के लाख प्रयास के बाद भी राज्य में वायु प्रदूषण में जरा भी कमी नहीं हो रही है स्थिति यह है कि लोगों का खुली हवा में सांस लीना काफी खतरनाक हो गया है 15 दिनों में राजधानी पटना समेत मुजफ्फरनगर और कई जिलों में एयर क्वालिटी सामान्य से डेढ़ गुना से लेकर 3 गुना तक ज्यादा रहा है वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स लगभग सभी इलाकों में 400 के पार पहुंचा हुआ है

दरअसल राजधानी पटना के समनपुरा में एक यूआई 478 तक पहुंच गया है तारामंडल 419 पटना सिटी 401 राजवंशी नगर 364 गांधीनगर 414 बीआईटी मिश्रा के पास भी 400 के पार तक एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा हुआ है पर अब बेगूसराय में भी लोग खुले सांस नहीं ले पा रहे हैं वहां की हवा भी बेहद खतरनाक हो चुकी है छपरा में 450 रिकॉर्ड किया गया वहीं दरभंगा में 435 सिवान 428 कटिहार 414 सहरसा 413 भागलपुर 404 राजगीर 401 तक पहुंच चुका है

फिलहाल बिहार देश के सबसे प्रदूषित राज्यों में शुमार हो गया है जहां लोग खुली हवा में सांस भी नहीं ले पा रहे हैं राजधानी समेत कई जिलों में वाहन से निकलने वाले जहरीले धुएं और सड़क निर्माण से लेकर पुल निर्माण और भवन निर्माण के कार्यों की वजह से हवा में धूल की मात्रा में काफी इजाफा हुआ है अब देखना है कि बिहार सरकार वायु प्रदूषण को कम करने के लिए क्या नियम बनाती है.