पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह के ऊपर लोगों ने किया जूतों से अटैक..

136
minister
minister

पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की विधानसभा परिसर के बाहर लाहौर में देश के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह के गाड़ी पर जूता अटैक हुआ जवाब अपनी गाड़ी में बैठकर विधानसभा से बाहर निकल रहे थे यह वाक्य मंगलवार का है जूता उनकी गाड़ी से टकराकर वहां मौजूद पत्रकारों पर गिरा इस हमले के बाद सनाउल्लाह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है

इलाही खिलाफ सदन में खूब नारेबाजी की

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सनाउल्लाह को अपने आधिकारिक वाहन की आगे वाली यात्री सीट पर बैठे हुए देखा जा सकता है जूता आकर उनकी कार की विंडस्क्रीन से टकराया वहीं सूत्रों के मुताबिक पंजाब विधानसभा में पीटीआई सदस्य राष्ट्रीय ऑफिस के ड्राइवर ने कथित तौर पर या जूता फेंका था यह घटना पंजाब विधानसभा के सत्र समापन के बाद विधानसभा में पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के विधायकों ने मुख्यमंत्री परवेज इलाही के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग पर खूब हंगामा किया उस वक्त गृह मंत्री राणा सनाउल्ला और उनकी पार्टी पीएमएल-एन के नेता अता तरार भी विधानसभा के विजिटर गैलरी में मौजूद थे

फिलहाल विपक्षी विधायकों ने मुख्यमंत्री के इलाही खिलाफ सदन में खूब नारेबाजी की और राज्य के गवर्नर रहमान के आदेश के मुताबिक विश्वासमत परीक्षण कराने की मांग की बता दें कि पंजाब विधानसभा के विघटन को लेकर भाग सत्तापक्ष और विपक्ष में तकरार चल रहा है पाकिस्तान में यानी केंद्र में शहवाज शरीफ की सरकार है जबकि पंजाब राज्य में पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पीटीआई की सरकार है