पाकिस्तान में कोरोना की ‘तीसरी लहर’ ने दी दस्तक, सात शहरों में लॉकडाउन

177

पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती जा रही हैं. एक ओर जब कई देशों ने कोरोना को मामले घटने की जानकारी दी है वहीं पाकिस्तान में कोरोना की तीसरी लहर ने कदम रख दिया है. पाकिस्तान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को 24 घंटों में कोरोना के 2,664 नए मामले दर्ज किए गए. वायरस का पॉजिटिविटी प्रतिशत 6.6 फीसदी मापा गया है. वहीं संक्रमण से एक दिन में 32 लोगों ने जान गंवा दी. बीते 24 घंटों में दर्ज किए गए मामलों के साथ पाकिस्तान में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 652,000 हो चुकी है. इसमें 570,000 लोग वायरस से ठीक हो चुके हैं. मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,508 हो चुकी है. शनिवार को पाकिस्तान ने वायरस के 40,564 टेस्ट किए, जिनमें 2000 से अधिक मामले सामने आए.

पाकिस्तान में कोरोना की तीसरी लहर के बीच पंजाब के सात शहरों में सोमवार से लॉकडाउन लगाया जाएगा। रावलपिंडी, सरगोधा, लाहौर, फैसलाबाद, मुल्तान, गुजरांवाला और गुजरात के शहरों में दो सप्ताह लॉकडाउन लागू रहेगा।