पाकिस्तान : कमरतोड़ महंगाई से जूझती जनता को झटका, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए..

177
bhn
bhn

लगातार बिगड़ रहे आर्थिक हालात से जूझते पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल के दाम 35 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया गया है. सरकार ने पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों को 29 जनवरी की सुबह 11 बजे से लागू कर दिया. पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने रविवार सुबह नई कीमतों के लागू होने से कुछ मिनट पहले टीवी पर एक संबोधन में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की. सुबह 10:50 बजे शुरू हुए एक टेलीविजन संबोधन में डार ने दाम बढ़ने की घोषणा की, जो केवल 10 मिनट बाद लागू हो गया.

बढ़ोतरी होने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म

दरअसल अखबार ‘डॉन’ की एक खबर के मुताबिक पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि सोशल मीडिया पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी होने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. इस वजह से हमें बाजार में पेट्रोल और डीजल की किल्लत होने की रिपोर्ट मिली है. इस हालात को खत्म करने के लिए सरकार ने दाम बढ़ाने का फैसला किया है. पाक में 29 जनवरी सुबह 11 बजे तक पेट्रोल 249.80 रुपये प्रति लीटर, हाई-स्पीड डीजल 262.80 रुपये प्रति लीटर, मिट्टी का तेल 189.83 रुपये प्रति लीटर और हल्का डीजल 187 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.