पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बाद अब उनकी पत्नी बुशरा बीबी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इससे पहले इमरान खान भी कोरोना वायरस की चपेट में आए थे। इमरान खान ने चीन की कोरोना वैक्सीन सिनोफार्म का टीका लगवाया था, इसके बावजूद वह कोरोना की चपेट में आ गए।
कोरोना की चीनी वैक्सीन लगवाने के दो दिन बाद ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। स्वास्थ्य मामलों पर पाकिस्तानी पीएम के विशेष सहायक फैजल सुल्तान ने यह जानकारी दी था। इमरान ने घर पर ही खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से घर से काम करेंगे।
इमरान के संक्रमित होने की खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इमरान के प्रवक्ता डॉ. शहबाज गिल ने बताया कि पीएम को बुखार और खांसी है। टीकाकरण के बाद पीएम के संक्रमित होने पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी किया है।
मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के दूसरे या तीसरे हफ्ते एंटीबाडी बनती है। उन्हें दो दिन पहले ही वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी और वह संक्रमित हो गए। इसलिए टीके के प्रभाव को लेकर सवाल उठाना ठीक नहीं है।