पाकिस्तान में आटे के लिए हाहाकार, 3100 प्रति पैकेट तक पहुंची कीमतें..

265
pak
pak

पाकिस्तान में आटे को लेकर हाहाकार मचा हुआ है आटे की कीमत पड़ोसी देश में अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है बाजार से आटा खरीदना लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है पूरे पाकिस्तान में बाजार से सब्सिडी वाले आटा का स्टॉक समाप्त हो चुका है हालात इतने बिगड़ गए हैं कि सरकार की ओर से अब सब्सिडी वाले आर्थिक कम कीमत पर नागरिकों को उपलब्ध कराने की पहल करनी पड़ी है

आटे के पैकेट पाने की कोशिश में उमड़ी भीड़

दरअसल पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में सरकार की ओर से सब्सिडी वाले आटे के पैकेट बाजार की तुलना में कम कीमत पर आम नागरिकों में बांटी गई इसे लेने के लिए भी लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और देश में सब्सिडी वाले आटे के पैकेट पाने की कोशिश में उमड़ी भीड़ की वजह से तीन हादसे हुए जिनमें कई लोग घायल हो गए पाकिस्तान में आटे की बढ़ी कीमतों की वजह से किस तरह के हालात बन गए हैं इसे तीन हादसों से समझा जा सकता है सब्सिडी वाला आटा का पैकेट पाने की कोशिश में सिंध प्रांत में एक व्यक्ति की जान चली गई सिंध के मीरपुर खास में एक वाहन पराठे के पैकेट लेकर कुछ लोग पहुंचे कम कीमत पर आटे के पैकेट पाने की कोशिश में बड़ी संख्या में लोग जुट गए

फिलहाल आलम तब है सरकार की ओर से आटे के पैकेट की कीमत 1200 निर्धारित की गई है बलूचिस्तान में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं सबसिडी वाले आटे के पैकेट पाने की कोशिश में लोग लड़ते नजर आए पाकिस्तान सरकार के लिए बढ़ती महंगाई पर लगाम लगा पाना मुश्किल होता नजर आ रहा है आटे के साथ ही अन्य वस्तुओं के दाम भी आसमान छू रहे हैं