ओपी राजभर का स्वामी प्रसाद पर हमला बोले- मौर्या दिमागी दिवालियापन के शिकार हैं..

188
op rajbhar

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या पर जमकर प्रहार किया है राजभर ने कहा स्वामी प्रसाद मौर्या दिमागी दिवालियापन के शिकार है क्योंकि जब यह बहुजन समाज पार्टी में थे तो इनका ना तो दलितों महिलाओं और ना ही पिछड़ों का ख्याल आया उन्होंने आगे कहा बहुजन समाज पार्टी की सरकार जाते ही स्वामी प्रसाद मौर्या राम शरणम् गच्छामि के तहत राम की सरकार में चले गए इन्होंने रामचरितमानस पर फूल चढ़ाया राम राम जपा और पिछड़ों को लूटने का काम किया समाजवादी पार्टी में चले गए और जब देखा कि सरकार नहीं बन रही है तो कुछ विवादित बयान ही दिया जाए लेकिन मुझे इन जैसे पढ़े लिखो पर हैरानी होती है

संविधान की शपथ लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य मंत्री बने थे

दरअसल ओपी राजभर ने कहा संविधान की शपथ लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य मंत्री बने थे लेकिन अब उसी संविधान को नहीं मान रहे हैं या मुद्दों से भटकाने की राजनीति है सत्ता में रहने पर उन्हें शिक्षा बेरोजगार जैसे मुद्दे याद नहीं आते हैं इतना ही नहीं ओपी राजभर ने आडवाणी पर भी निशाना साधते हुए कहा लाखों करोड़ों रुपए लेने वाले लोगों को डिफॉल्टर घोषित करके माफ कर दिया जा रहा है लेकिन जो किसान लोन ले रहा है या बिजली के बिल का भुगतान नहीं कर पा रहा है सरकार उनको भी कर डिफॉल्ट घोषित करके माफ क्यों नहीं करा देती वही अखिलेश यादव खुद को शुद कहते हैं इस पर राजभर ने कहा मैंने समाजवाद की परिभाषा पड़ी है इसमें कहा गया है कि अपने नाम के आगे पीछे से जाती हटा दो तो अखिलेश यादव पहले खुद अपना नाम बदल दें क्योंकि वह अपना नाम अखिलेश सिंह यादव लिखते हैं यानी आधा क्षत्रिय और आधा शुद?

फिलहाल लखनऊ में रामचरितमानस की प्रांतीय जलाने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई करने का ओपी राजभर ने समर्थन किया और बताया कि ऐसे लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए