भारत के लिए बस एक ही शब्द- ‘दोस्त’… भूकंप प्रभावित तुर्किये ने कुछ यूं किया शुक्रिया..

96
bhn
bhn

तुर्किये और सीरिया में सोमवार तड़के आए 7.8 तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप से दोनों देशों में भारी तबाही मची है. इस भूकंप से अब तक 5100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 21000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इस भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए भारत ने दो विमानों के जरिये राहत सामग्री और मेडिकल टीम को भेजा है.

तत्काल भेजी गई मदद पर तुर्किये ने शुक्रिया अदा किया

दरअसल भारत ने तुर्किये में भूकंप प्रभावित इलाकों में मलबे के नीचे दबे लोगों को ढूंढने के लिए विभिन्न उपकरण भी भेजे हैं. भारत की तरफ से भेजा गया तलाश और बचाव कर्मियों का एक समूह, खास तौर से ट्रेंड डॉग स्क्वॉड, ड्रिल मशीनों, राहत सामग्री और दवाइयों के साथ तुर्किये के अदन में उतरा. भारत की तरफ से तत्काल भेजी गई इस मदद पर तुर्किये ने शुक्रिया अदा किया है.