Pathan Movie News :ऑनलाइन लीक हुई पठान मूवी , मेकर्स के उड़े होश 

119
pathan movie collection today

पठान रिलीज़ होने में बस एक दिन का समय बचा है।  उससे पहले ही बुरी खबर निकल के सामने आ रही है। जिससे मेकर्स के होश उड़ गए है। पठान मूवी में शाहरुख खान , दीपिका पादुकोणे , जॉन अब्राहम एहम भूमिका में दिखेंगे।

पठान मूवी को लेकर मेकर्स उसके प्रमोशन को लेकर बहुत सतर्कता बरत  रहे है। क्योकि ये फिल्म आने से पहले ही विवादों में घिरी हुई है।  इसी बीच एक और खबर निकल के आ रही है की पठान मूवी ऑनलाइन लीक हो गयी और ये  HD  प्रिंट में अवेलेबल है। 

इस बात को सुन कर मेकर्स और ज्यादा गबरा गए। क्योकि मार्केट में कई ऐसी पायरेटेड वेबसाइट है जैसे Tamilrockers , Filmyzilla , Vegamovies। इन सब पे मूवी लीक होने का खतरा बहुत ज्यादा है.

Zoom टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक ये मूवी इन सब पायरेटेड साइट पर hd  प्रिंट में लीक हो गई है।  मेकर्स की सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है की अगर ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो जाएगी। तो ऑडियंस फिल्म को इन सब वेबसाइट से डाउनलोड करके देख लेगी। इससे मेकर्स को काफी नुक्सान हो जायेगा।