स्कूल में बच्चों को दिया अश्लील होमवर्क, टीचर पर निकला मां-बाप का गुस्सा..

159

स्कूल को हमेशा से एक मंदिर समझा जाता है जहां बच्चे ज्ञान की बातें सीखने जाते हैं. माता-पिता को भी स्कूल, उसके तरीकों और प्रशासन पर इतना भरोसा होता है कि वो कभी स्कूल की बातों पर सवाल नहीं खड़े करते. पर जब स्कूल में टीचर ही आपत्तिजनक बातें छोटे बच्चों को सिखाने लग जाए तो क्या होगा! हाल ही में अमेरिका के एक स्कूल में ऐसी घटना देखने को मिली जिसने सभी को चौंका दिया. एक स्कूल में बच्चों को अश्लील विषय पर लेख लिखने को कहा गया जिसे देखकर मां-बाप के होश उड़ गए और उन्होंने टीचर पर सारा गुस्सा निकाला.

बच्चों को अश्लील होमवर्क देकर विवाद खड़ा हो गया

दरअसल रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के ऑरिगॉन राज्य में यूजीन नाम का एक शहर है. इस शहर में चर्चिल हाई स्कूल हाल के दिनों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. कारण है इस स्कूल में बच्चों को दिया गया एक होमवर्क स्कूली बच्चों को जो भी असाइनमेंट या होमवर्क दिए जाते हैं, वो उनकी उम्र, समझ और तजुर्बों के हिसाब से होते हैं. पर यहां बच्चों को अश्लील होमवर्क देकर विवाद खड़ा हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here