सिर्फ 5000 की डाउन पेमेंट में लाये अपनी फेवरेट हीरो की बाइक और स्कूटर

443

देश में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुके हैं. नवरात्र पूरा देश मना रहा है. हर साल इस सीजन में बाइक और कार की बंपर खरीदारी होती है. इसलिए फेस्टिव सीजन में कई कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने वाहनों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. वहीं, देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी कई बाइक और स्कूटर पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. इस ऑफर के टूव्हीलर की खरीद पर 7000 रुपये तक के फेस्टिव कैश बेनिफिट्स को हासिल किया जा सकता है. आइए जानते बेनिफिट्स के बारे में और कैसे उठाया जा सकता है इनका फायदा.

बेनिफिट में डिस्काउंट, एक्सचेंज टॉप अप, लॉयल्टी टॉप अप और कॉरपोरेट टॉप अप शामिल हैं. इसके अलावा अतिरिक्त बेनिफिट्स बोनांजा की भी पेशकश की जा रही है. अगर कोई हीरो की बाइक या स्कूटर किस्तों पर लेना चाहता है तो डाउन पेमेंट 4999 रुपये से शुरू है और ब्याज दर 6.99 फीसदी रहेगी. आपको बता दें कि ये ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है.

ग्राहक को अतिरिक्त बेनिफिट्स बोनांजा के तहत पेटीएम ट्रांजेक्शंस पर 7500 रुपये तक के फायदे (2500 रुपये तक कैशबैक पेटीएम + सिटी बैंक कार्ड से 5000 रु तक कैशबैक), ICICI बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड ईएमआई पर 5000 रुपये तक के कैशबैक बेनिफिट और हीरो गुडलाइफ प्रोग्राम के तहत 499 रुपये वाले प्लान में 5500 रुपये तक के रिवॉर्ड व सर्विस बेनिफिट मिलेंगे.

हीरो की Xtreme  160R और XPulse 200 पर 7000 रुपये तक के फेस्टिव कैश बेनिफिट का फायदा लिया जा सकता है. इस बेनिफिट में 3000 रुपये तक का एक्सचेंज टॉप अप, 2000 रुपये तक का लॉयल्टी टॉप अप और 2000 रुपये तक का कॉरपोरेट टॉप अप बेनिफिट शामिल है.

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर 15 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. हीरो ऑप्टिमा HX सिटी स्पीड स्कूटर की एक्चुअल कीमत 71,950 रुपये है. मगर फेस्टिव ऑफर में इस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 14,390 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यानी आप इस स्कूटर को 57,560 रुपये में घर ले जा सकते हैं. बता दें ऑफर टेम्पररी है, जो लिमिटेड स्टॉक के लिए है.

हीरो की अन्य बाइक्स पर 3100 रुपये तक का फेस्टिव कैश बेनिफिट और स्कूटर पर 6100 रुपये तक का कैश बेनिफिट मिल रहा है. इस ऑफर का फायदा हीरो की स्प्लेंडर प्लस, सुपर स्प्लेंडर, स्प्लेंडर iSmart, HF डीलक्स, पैशन प्रो और ग्लैमर हैं. अगर स्कूटर की बात करें तो मैस्ट्रो ऐज 110, डेस्टिनी 125, मैस्ट्रो ऐज 125, प्लेजर प्लस पर यह बेनिफिट मिल रहा है. ग्राहक ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीक डीलर से सम्पर्क कर सकते हैं.