North Korea ने एक बार फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, जापान और दक्षिण कोरिया की बढाई चिंता

292
North Korean dictator KIm Jong Un
North Korean dictator KIm Jong Un

North Korea ने मंगलवार को अपने पूर्वी समुद्र में एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जो एक सप्ताह में उसका दूसरा परीक्षण है. south Korea और जापान की सेनाओं ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले उत्तर कोरिया ने 2021 में भी लगातार हथियारों के परीक्षण किए थे, जो इस बात को रेखांकित करता है कि कैसे उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन वैश्विक महामारी के मद्देनजर लगाए अपने लॉकडाउन और अमेरिका के साथ परमाणु शांति वार्ता के ठप पड़े होने के दौरान अपनी सैन्य क्षमताओं का विस्तार करना जारी रखे हुए हैं.

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि उत्तर कोरिया ने एक अंतर्देशीय क्षेत्र से अपने पूर्वी समुद्र में एकल बैलिस्टिक मिसाइल दागी. दक्षिण कोरियाई तथा अमेरिकी सेनाएं इस लॉन्चिंग का विश्लेषण कर रही हैं. अभी यह तुरंत नहीं बताया जा सकता कि मिसाइल कितनी दूर जाकर गिरी. अपने पड़ोसियों को डराने और क्षेत्र में अस्थिरता पैदा करने के लिए उत्तर कोरिया ऐसा करता रहा है. जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय और रक्षा मंत्रालय ने भी कहा कि हथियार संभवतः एक बैलिस्टिक मिसाइल था, लेकिन अधिकारियों ने अभी इस पर विस्तृत जानकारी नहीं दी.