नार्थ कोरिया ने दागी मिसाइल, साउथ कोरिया को नहीं दी गयी सूचना

147
North Korea Ballistic Missile

नार्थ कोरिया ने साउथ कोरिया की ओर मिसाइल दागी है। साउथ कोरिया ने कहा है कि नार्थ कोरिया ने उसके पूर्वी जल क्षेत्र की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है।

यह दावा ऐसे वक्त किया गया है, जब USA की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कल यानी गुरुवार को साउथ कोरिया आने वाली हैं। साउथ कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि मिसाइल का प्रक्षेपण बुधवार को किया गया। इस बारे में हमें पहले से कोई सूचना नहीं दी गई और न ही बाद में इस संबंध में विस्तृत सूचना दी गई।

इससे पहले इसी हफ्ते नार्थ कोरिया ने एक और मिसाइल दागी थी। अमेरिकी उपराष्ट्रपति को साउथ कोरिया की अपनी दौरे के दौरान प्रतिद्वंद्वी कोरिया को अलग करने वाले विसैन्यीकृत क्षेत्र का दौरा करना है। USA और साउथ कोरियाई नौसेना के जहाजों के कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर अभ्यास करने के बीच नार्थ कोरिया ने यह बैलिस्टिक मिसाइल दागी है।