नोरतराम लोरोली ने दूसरी बार भी हासिल किया यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन

    747
    Noratram Loroli
    Noratram Loroli

    राजस्थान के नोरतराम लोरोली को यूट्यूब ने अब तक दो बार सिल्वर प्ले बटन अवार्ड से सम्मानित किया है। मकराना क्षेत्र में रहने वाल़े नोरतराम लोरोली अपने आप में अनूठा उदाहरण है. नोरतराम ने 2 साल में कड़ी मेहनत करके 2 सिल्वर प्ले बटन अपने नाम किये हैं। उनके साथ इस काम में उनके भाई महावीर और बहन सुमन ने भी खूब साथ दिया है। नोरतराम लोरोली ने गरीब और पिछड़े श्रेणी के लोगो की आवाज उठा कर सोशल मीडिया के माध्यम से एक नयी मिसाल पेश की है। नोरतराम लौगेली ने सोशल मीडिया पर Ambedkarite People’s Voice की शुरुआत कुछ समय पहले ही की थी। इस चैनल के यूट्यूब पर करीब 8.5 लाख सब्सक्राइबर है। इस चैनल पर वंचित ,गरीब और पिछडे वर्ग के लोगों की आवाज़ उठाया जाता है।

    नोरतराम लोरोली की बढती हुई पॉपुलैरिटी और सक्सेस का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म जैसे ट्वीटर,फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब ने उनको वेरीफाइड कर ब्लूटिक प्रदान किया है। नोरतराम ऐसी सफलता हासिल करने वाले राजस्थान के पहले यूट्यूबर जर्नलिस्ट है.