आज 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम होंगे तेजस्वी यादव

696
bihar cm nitish kumar
bihar cm nitish kumar

महागठबंधन से बीजेपी और फिर बीजेपी से गठबंधन तोड़कर बिहारी बाबु नीतीश कुमार आज 8 वीं बार बिहार के सीएम के रूप में शपथ लेंगे. उनके साथ डिप्टी सीएम के रूप में राजद नेता तेजस्वी यादव भी शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण बिल्कुल सादे आयोजन में दोपहर दो बजे होगा. सीएम नितीश ने अपना इस्तीफ़ा मंगलवार को राज्यपाल को सौंपा और आज वे दोपहर दो बजे पटना के राजभवन में आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

शपथ ग्रहण गवर्नर हाउस के भीतर अपराह्न दो बजे एक सादे आयोजन में होगा. बिहारी बाबु के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और यादव के राजद सूत्रों ने कहा कि बाद में दो सदस्यीय कैबिनेट में और मंत्रियों को शामिल किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक़ नए कैबिनेट में जदयू के अलावा राजद और कांग्रेस के प्रतिनिधि होंगे. वाम दलों द्वारा अपनी स्वतंत्र पहचान बनाए रखने के लिए नई सरकार को बाहर से समर्थन देने की संभावना है.