टेरर फंडिंग मामले में NIA-ED का बड़ा एक्शन! PFI प्रमुख समेत 100 लोग गिरफ्तार

175
NIA Raid

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यालयों (पीएफआई) और 10 राज्यों में पीएफआई राज्य और जिला स्तर के नेताओं के घरों पर आतंकी गतिविधियों में कथित संलिप्तता को लेकर तलाशी ली। उन्होंने तलाशी के तहत पीएफआई से जुड़े करीब 100 लोगों को भी हिरासत में लिया।

सूत्रों के मुताबिक, यह अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी है। जानकारी के अनुसार – एजेंसियां ​​इस संदेह के आधार पर काम कर रही थीं कि जिन लोगों की जांच की जा रही है वे कथित तौर पर आतंकी शिविरों के आयोजन और युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने में शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here