आरोपी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग पर NIA ने कसा शिकंजा, सीज की जाएगी प्रॉपर्टी..

119

पंजाबी गायर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग पर शिकंजा कसता जा रहा है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अब गैंगस्टर की प्रॉपर्टी सीज करने की तैयारी कर ली है. इसके साथ ही यमुना नगर में काला राणा की प्रॉपर्टी भी सीज होगी. इतना ही नहीं, सोनीपत और दिल्ली में काला जठेड़ी और उसके गुर्गों से जुड़ी संपत्ति भी जब्त की जाएगी. लॉरेंस बिश्नोई के बमबीहा गैंग पर जांच एजेंसी बड़ी कार्रवाई करेगी. कुछ ही देर बाद पंजाब के सिरस्रा के तख्तमल गांव में बमबीहा की तीन प्रोपर्टी सीज की जाएगी. एनआईए ने बिश्नोई को 23 नवंबर को गिरफ्तार किया था. वह बठिंडा जेल में बंद था.

उत्तर भारत के अपराधियों के खिलाफ जारी

पहले, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 4 मार्च को कहा था कि जबरन वसूली और हत्या जैसे संगठित अपराधों में शामिल उत्तर भारत के अपराधियों के खिलाफ जारी जांच के तहत पांच संपत्तियों को कुर्क किया गया है. एनआईए ने एक बयान में कहा था, ‘कुर्क की गई संपत्तियों में दिल्ली में आसिफ खान का एक घर, हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू के तीन अलग-अलग जगहों पर एक मकान और कृषि भूमि शामिल है.’