बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम गौहर ख़ान ने हाल ही में म्यूज़िक डायरेक्टर के बेटे इस्माइल दरबार से शादी की है। 25 दिसंबर को ही दोनों का निकाह हुआ है, और शादी के तीन दिन बाद ही गौहर ख़ान अपने काम पर वापस लौट गई हैं। गौहर और ज़ैद हनीमून पर भी नहीं गए हैं। हाल में एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान फ्लाइट में गौहर ख़ान के साथ एक ऐसा इत्तेफाक़ हुआ जिसके बारे में उन्होंने दूर-दूर तक नहीं सोचा होगा।
दरअसल, गौहर जिस फ्लाइट में ट्रेवल कर रही थीं उस फ्लाइट में उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड कुशाल टंडन भी मौजूद थे। इतना ही नहीं दोनों आसपास की चेयर पर ही बैठे थे। गौहर से मिलने के बाद कुशाल ने उन्हें शादी की बधाई दी और इसे एक हसीन इत्तेफाक़ बताया। कुशाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिसमें उन्होंने कहा, ‘दोस्तों, क्या चांस बना है। मैं एक जगह जा रहा हूं और यहां मुझे फ्लाइट में मेरी एक पुरानी अच्छी दोस्त मिली हैं, जो मेरे पास ही बैठ हुई हैं, जिनकी हाल ही में शादी हुई है। ये बाई चांस हुआ है कि हम दोनों मिले हैं, मैं उन्हें स्टॉक (घूरना/पीछा करना) नहीं कर रहा हूं। मैं अपने घर जा रहा हूं और वो अपनी शूटिंग पर जा रही हैं, शायद मुझे इन्हें मिलकर ही शादी की मुबारक बाद देनी थी’। इसके बाद कुशाल, गौहर ख़ान की तरफ फोन कैमरा घुमा देते हैं और दोनों कैमरे को देखकर हाय करते हैं। कुशाल ने इस वीडियो में शेयर करते हुए गौहर को टैग भी किया है और शादी की मुबारकबाद दी है।