रच रहा नए-नए स्वांग, दुनिया के सामने कटोरा लेकर खड़े पाक ने फिर अलापा कश्मीर..

156
shahbaz sharif
pm shahbaz sharif

एक तरफ पाकिस्तान दुनिया के सामने कटोरा लेकर खड़ा है अपनी इकोनॉमी बचाने के लिए वह इधर उधर से पैसे मांग रहा है आईएमएफ के सामने बार-बार गुहार लगा रहा है इसके बावजूद पाकिस्तान कश्मीर राग अलापने से बाज नहीं आ रहा है पाकिस्तान में कश्मीर एकजुटता दिवस का आयोजन किया गया इसके तहत पाकिस्तान में जगह-जगह कई तरह के आयोजन किए गए सिर्फ इतना ही नहीं इस मौके पर सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की गई थी।

खाने की चीजों के दाम सातवें आसमान पर पहुंच चुके

दरअसल बीते कुछ वक्त से पाकिस्तान खस्ताहाल है आलम यह है कि वहां पर दाने दाने के लिए संघर्ष चल रहा है आये दिन से पाकिस्तान से ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं जो वहां की बदहाल ही बयां कर रहे हैं खाने की चीजों के दाम सातवें आसमान पर पहुंच चुके हैं इन सबके बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कश्मीर एकजुटता दिवस के मौके पर देश को संबोधित कर रहे हैं अपने देश की हालत को संभालने पर ध्यान देने के बजाय शहबाज शरीफ आजाद जम्मू और कश्मीर पर ध्यान दे रहे हैं जबकि कुछ वक्त पहले यही शहबाज शरीफ खुद कह चुके हैं कि उन्हें अन्य देशों से भीख मांगते हुए शर्म आती है हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान देश के अंदर ही विभिन्न मोर्चे पर जूझ रहा है एक तरफ आर्थिक संकट ने उसे मरने के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है 3 दिन पहले ही उसके पास मात्र 18 दिन का सामान आयात करने का विदेशी मुद्रा भंडार था वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में 86 हालत भी माकूल नहीं है।

फ़िलहाल पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार शहबाज शरीफ को चुनौती दे रहे हैं इन सबके बीच पाकिस्तान आतंकी हमलों से भी जूझ रहा है हाल ही में पेशावर के मस्जिद में हुए धमाकों में सैकड़ों लोग मारे गए इस हमले के पीछे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का हाथ बताया गया था फिलहाल आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को जिस वक्त भारत से मदद की गुहार लगानी चाहिए वह कश्मीर राग अलाप रहा है।