नेटफ्लिक्स उतरेगी गेमिंग मार्केट में, फ़िनलैंड में स्थापित करेगी इन-हाउस गेमिंग स्टूडियो

252
Netflix
Netflix

नेटफ्लिक्स ने जल्द ही ऐलान किया है कि वह फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में अपना इन-हाउस गेमिंग स्टूडियो स्थापित करेगी, ताकि बिना ऐड और बिना इन-ऐप के ओरिजिनल गेम बनाया जा सके. हालांकि नेटफ्लिक्स ने अपने अपकमिंग गेमिंग प्लान्स के बारे में कोई सूचना नहीं दी है. कंपनी ने कहा है कि Zynga और EA alum Marko Lastikka हेलसिंकी में आगामी गेमिंग स्टूडियो के लिए निदेशक के रूप में काम करेंगे.

नेटफ्लिक्स ने अपने अपकमिंग गेमिंग स्टूडियो को डेवलप करने की योजना को लेकर कहा कि अभी इस पर बात करना जल्दबाजी होगी, क्योंकि एक नया गेम बनाने में कई साल लग सकते हैं. नेटफ्लिक्स ने आगे कहा कि वह आने वाले सालों में अपने यूजर्स को अपडेट करती रहेगी.

नेटफ्लिक्स ने अपने एक में लिखा ब्लॉग मे कहा है कि एक गेम बनाने में सालों लग सकते हैं. हम अपने गेमिंग स्टूडियो की नींव रख रहे हैं यह हमारे लिए गर्व का क्षण है. आने वाले वर्षों में हम जो भी प्रोड्यूस करेंगे, हम उसकी जानकी शेयर करते रहेंगे.