पाकिस्तानी दूतावास के सामने एकत्रित हुए लोग, नेपाल में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

268

पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर शुक्रवार को नेपाल में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। राजधानी स्थित पाकिस्तानी दूतावास के आगे सिविल सोसायटी के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की और इस्लामी देश में हिंदू मंदिरों व भगवान बुद्ध की मूर्तियों को तोड़े जाने को लेकर नाराजगी जताई। राष्ट्रीय एकता अभियान के सदस्यों ने पाकिस्तान सरकार की निंदा करते हुए तख्तियां और बैनर पकड़े हुए थे।

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा के लिए दुनियाभर के हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया। हालांकि पाकिस्तानी मिशन के पास पहुंचते ही सुरक्षाबलों ने उन्हें रोक लिया। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी दूतावास ने स्थानीय पुलिस को फोन कर नारेबाजी रुकवाने की कोशिश की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से बैनर छीने और उन्हें बसों में बिठाकर वहां से हटा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here