नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी की पत्‍नी आधी रात को बच्‍चों के साथ सड़क पर, बोलीं- ‘घर से न‍िकाल द‍िया..

125

नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी और उनकी पत्‍नी के बीच चल रही ‘घर की लड़ाई’ अब घर के बाहर, सड़क पर आ गई है. नवाज की पत्‍नी ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्‍हें रात को 11.30 बजे नवाज के बंगले से न‍िकाल द‍िया गया है और वीड‍ियो में वह अपने दोनों बच्‍चों के साथ सड़क पर खड़ी नजर आ रही हैं. आल‍िया स‍िद्दीकी ने बताया है कि उनके पास अब महज 81 रुपए हैं, मुझे समझ नहीं आ रहा मैं क्‍या करूं. मेरी बच्‍ची वहां खड़ी रो रही है…’

दरअसल आल‍िया स‍िद्दीकी वीड‍ियो में कहते हुए नजर आ रही हैं, ‘मैं इस वक्‍त नवाज के बंगले के बाहर हूं. हमें इस बंगले से बाहर न‍िकाल द‍िया गया है. वो मेरी बेटी खड़ी है जो रो रही है. बहुत परेशान हो रहे हैं. अब मेरे समझ नहीं आ रहा, मेरे पास 81 रुपए हैं, न मेरे पास होटल है, न घर है. मैं क्‍या करूं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि नवाज इतना गि‍र चुका है, मैं सोच भी नहीं सकती थी. मैं तुझे कभी माफ नहीं कर पाउंगी नवाज. जो मेरे बच्‍चों के साथ हो रहा है, मैं तुझे कभी माफ नहीं करूंगी. मेरे बच्‍ची की जो हालत हो रही है, मैं चाहती हूं कि आपको द‍िखायूं कि ये सब क्‍या हो रहा है.’

फ़िलहाल आल‍िया ने अपने पोस्‍ट में कहा है कि वह 40 द‍िनों से नवाज के घर में रह रही थीं, लेकिन उन्‍हें कल वर्सोवा पुल‍िस स्‍टेशन ने अरजेंट बुलाया. वो गई और जब वापस लौटीं तो नवाजुद्दीन ने कई गार्ड्स लगा रखे थे ज‍िन्‍होंने उन्‍हें घर में वापस लौटने ही नहीं द‍िया. आल‍िया का कहना है कि अपने पिता की ये हरकतें देखकर मेरी बेटी बहुत रो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here