बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी(Nawazuddin Siddiqui) की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। नवाजुद्दीन की निजी जिंदगी इन दिनों गोते खा रही है। नवाज की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने नवाज समेत पूरे परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। मामले की जांच फिलहाल चल रही है। इसी बीच एक बार फिर आलिया सिद्दीकी ने गंभीर आरोप लगाते हुए मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी है।शिकायत में आलिया ने नवाज पर बलात्कार और धोखाधड़ी जैसे आरोप लगाए हैं।
जानकारी के मुताबिक आलिया की शिकायत पर मुंबई पुलिस नवाजुद्दीन के खिलाफ आज एफआईआर दर्ज कर सकती है। शिकायत को लेकर आलिया के वकील ने एक बयान जारी किया और कहा – मेरे मुवक्किल ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में यौन दुराचार और धोखाधड़ी पर एक विस्तृत लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जल्द ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
आपको याद दिला दें इससे पहले नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में आकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। इस बात की जानकारी थाने के एसएचओ ने दी थी। इस दौरान आलिया ने नवाज समेत उनके भाई और पूरे परिवार पर मारपीट समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे।
इससे पहले आलिया नवाजुद्दीन को तलाक का नोटिस भी भेज चुकी हैं। आलिया मीडिया में आकर भी खुला बयान दे रही हैं। आलिया का कहना है कि नवाजुद्दीन ने उनके साथ रहते हुए कई लड़कियों के साथ अफेयर किया। उन्हें मारा-पीटा, उनके साथ बदसलूकी की। ना सिर्फ नवाज बल्कि पूरा परिवार उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ना देता रहा। आपको ये भी बता दें इस पूरे विवाद पर अभी तक नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने चुप्पी नहीं तोड़ी है।
हालांकि अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तरफ से एक नोटिस आलिया को भेजा गया था। जून महीने में खबर आई थी कि नवाज ने पत्नी के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है। इस नोटिस में आलिया पर धोखाधड़ी में शामिल होने, जानबूझकर और सुनियोजित तरीके से मानहानि करने और चरित्र की बदनामी करने के आरोप लगाए गए थे।
7 मई को आलिया ने नवाजुद्दीन को तलाक का नोटिस भी भेजा था। तब से लेकर अब तक ये पूरा विवाद दिन पर दिन गरमाता जा रहा है। सूत्रों की मानें तो मुंबई पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आने वाले दिनों में नवाज की मुश्किलें बढ़नी तय मानी जा रही हैं। इन दिनों नवाजुद्दीन अपने पैतृक गांव बुढ़ाना में ही रह रहे हैं।
कोविड-19 के दौरान लगे लॉकडाउन में नवाज अपने घर लौट कर आए थे, तभी से उनका ये विवाद बदस्तूर जारी है। फिलहाल आलिया नवाज से अलग होकर अपने माता-पिता के घर रह रही हैं। दोनों बच्चे भी उन्हीं के साथ हैं। आलिया ने अपना नाम भी बदल लिया है और वो अब अंजना किशोर पांडे (Anjana Kishore Pandey) हो गई हैं। बता दे शादी से पहले आलिया का यही नाम था। नवाज से शादी करने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया था।