नौसेना का तीन दिवसीय कमांडर्स सम्मेलन शुरू, राजनाथ सिंह उद्घाटन सत्र को करेंगे संबोधित

458

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ तनाव के बीच बुधवार से दिल्ली में भारतीय नौसेना का तीन दिवसीय कमांडर्स सम्मेलन शुरू हो गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नौसेना कमांडरों के इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करने के लिए शिव भवन में स्थित नौसेना मुख्यालय पहुंच चुके हैं।

पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना के अतिक्रमण के बाद दोनों देशों के बीच गतिरोध बना हुआ है। चीन के किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए थल सेना के साथ ही वायु सेना और नौ सेना ने भी अपनी तैयारी पूरी कर रखी है।चीनी नौसेना की तरफ से किसी हरकत को रोकने के लिए भारतीय नौसेना के सभी जंगी जहाज इस समय समुद्र में कड़ी चौकसी कर रहे हैं। हिंद महासागर क्षेत्र में कई युद्धपोतों और पनडुब्बियों की तैनाती की गई है। 

इस सम्मेलन में सेना के बाकी दो अंगों के साथ तालमेल मजबूत करने और नौसेना में संगठनात्मक पुनर्गठन पर चर्चा होगी। डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स (DMA) बनाए जाने और रक्षा स्टाफ प्रमुख (CDS) का पद सृजित किए जाने के बाद नौसेना कमांडरों का यह पहला सम्मेलन है। इस सम्मेलन में हिंद-प्रशांत महासागर में नौसेना की सुरक्षा जरूरतों पर भी चर्चा होगी।