भारत में ओमीक्रॉन विस्फोट, 781 पहुंची नए वेरिएंट के मरीजों की संख्या, दिल्ली में मिले सबसे ज्यादा केस दर्ज

427
omicron-variant-outbreak-in-india

भारत में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant in India) के बढ़ते मामले चिंता बढ़ाने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज बुधवार को इस संबंध में अहम जानकारी दी है. इसने बताया देश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 781 पर जा पहुंची है. इनमें सबसे ज्यादा 238 मरीज दिल्ली में मिले हैं और 167 मामलों के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर हैं।

दिल्ली में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 238 हो गए हैं तो वहीं महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73 और केरल में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या 65 हो गई है. इस बीच कोरोना के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 143.15 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है. देश में कोरोना के सक्रिय मामले इस वक्त 77,002 है. सक्रिय मामले कुल मामलों से 1% से भी कम हैं. वर्तमान में यह 0.22% है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.