मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का निधन, 90 साल की उम्र में US में निधन

    275
    FILE PHOTO

    भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का 90 साल की उम्र में अमेरिका में निधन हो गया है. पंडित जसराज ने अमेरिका के न्यू जर्सी में अंतिम सांस ली है. जसराज के परिजनों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने स्थानीय समय के अनुसार सुबह 5.15 बजे अंतिम सांस ली. पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी 1930 को हरियाणा हिसार में हुआ था और उनके पिता पंडित मोतीराम भी मेवात घराने में एक संगीतज्ञ थे. जसराज का संबंध मेवाती घराने से रहा. जसराज जब चार वर्ष उम्र में थे तभी उनके पिता पंडित मोतीराम का देहांत हो गया था और उनका पालन पोषण बड़े भाई पंडित मणिराम के संरक्षण में हुआ.

    पंडित जसराज ने संगीत दुनिया में 80 वर्ष से अधिक बिताए और कई प्रमुख पुरस्कार प्राप्त किए. शास्त्रीय और अर्ध-शास्त्रीय स्वरों के उनके प्रदर्शनों को एल्बम और फिल्म साउंडट्रैक के रूप में भी बनाया गया है. जसराज ने भारत, कनाडा और अमेरिका में संगीत सिखाया है. उनके कुछ शिष्य नामी संगीतकार भी बने हैं. साल 2000 में भारत सरकार ने पंडित जसराज को पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. उन्होंने न सिर्फ भारत में बल्कि कनाडा और अमेरिका में भी शास्त्रीय संगीत सिखाया. अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) ने 11 नवंबर, 2006 को खोजे गए हीन ग्रह 2006 VP32 (संख्या -300128) को पंडित जसराज के सम्मान में ‘पंडितजसराज’ नाम दिया था.

    पंडित जसराज के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here