एमटीएआर का नाम दो सौ गुना सब्सक्राइब होने वाले आईपीओ में जुड़ गया है। एमटीएआर टेक्नोलॉजीज के 597 करोड़ रुपये के आईपीओ को इन्वेस्टर्स का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। यह बीते पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा भरने और इस साल रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन वाला पहला आईपीओ था।
कंपनी का इश्यू बिडिंग के आखिरी दिन (शुक्रवार) को 200 गुना से ज्यादा रिकॉर्ड सब्सक्राइब हुआ। इससे पहले मिसेज बैक्टर्स का आईपीओ अंतिम दिन 197.95 गुना भरा था।
ग्रे मार्केट में एमटीएआर टेक के शेयरों का प्राइस 85 प्रतिशत ऊपर चल रहा है। यानी इसमें लिस्टिंग के दिन निवेशकों (इन्वेस्टर्स) को अच्छी कमाई होने वाली है। हाल के आईपीओ की बात करें तो हेरांबा और रेल टेल ने भी निवेशकों की झोली भरी है।
एमटीएआर 72.6 लाख शेयर बेच रही है जबकि उसको 145.79 करोड़ शेयरों के लिए एप्लिकेशन प्राप्त हुए हैं। कंपनी को रिटेल इन्वेस्टर से 28.4 गुना और क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स से 165 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने अपने लिए रिजर्व कोटे के मुकाबले 650.79 गुना शेयरों के लिए अप्लाई किया। कंपनी ने मंगलवार को एंकर इनवेस्टर्स से 179 करोड़ रुपये जुटाए।
एमटीएआर का इश्यू पहले दिन ही सब्सक्राइब हो गया था। कंपनी आईपीओ में 123.52 करोड़ रुपये के 21,48,149 के फ्रेश इक्विटी शेयर ऑफर कर रही है। इसमें उसके शेयर होल्डर भी 473 करोड़ रुपये के 82,24,270 इक्विटी शेयर बेच रहे हैं।
कंपनी के द्वारा इश्यू के लिए 574 से 575 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है।