एमपी के सीएम कूदे यूपी के चुनाव में, शिवराज ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा -‘जो अपने बाप का नहीं हुआ वह आपका क्या होगा’

266
cm Shivraj singh chahuahn attacks Akhilesh Yadav
cm Shivraj singh chahuahn attacks Akhilesh Yadav

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यूपी विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक है. उत्तर प्रदेश के देवरिया में चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा, सीएम शिवराज ने अखिलेश यादव की तुलना औरंगजेब से कर दी. दरअसल जैसे-जैसे चुनाव के चरण आगे बढ़ते जा रहे हैं वैसे-वैसे बीजेपी और सपा नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी हो रही है. राज्य में अब तक 3 चरणों का मतदान हो चुका है और अगले चरण के लिए चुनावी प्रचार जोरों पर चल रहा है. बीजेपी के कई दिग्गज इस समय रैलियों को संबोधित कर रहे हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं. जो अपने बाप का नहीं हुआ, वो आप का क्या होगा. यह मैं नहीं कह रहा हूं, यह मुलायम सिंह यादव ने कहा था. औरंगजेब ने भी यही किया था. अपने बाप को जेल में बंद कर दिया, भाईयों का कत्ल कर दिया. मुलायम सिंह यादव कहते हैं कि जितना अपमान मेरा अखिलेश ने किया उतना दुनिया में किसी ने नहीं किया.’

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए अब प्रचार किया जा रहा है. सपा और बीजेपी के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. एक तरफ जहां सत्ताधारी पार्टी सपा की पिछली नाकामियां गिना रही है, तो वहीं अखिलेश योगी सरकार की नीतियों पर जमकर सवाल उठा रहे हैं. रविवार को उत्तर प्रदेश में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ है. बता दें कि तीसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान हुआ है. 2017 में बीजेपी ने इन सीटों से 49 सीटें जीती थीं. जबकि सपा को सिर्फ 9 सीटों पर ही कामबायी मिली थी. कांग्रेस को इस चरण में 1 और बसपा को एक भी सीट नहीं मिली थी.

सबकी नजरें तीसरे चरण में करहल सीट पर भी रहीं, जहां से अखिलेश खुद चुनाव मैदान में थे. बीजेपी ने उनके खिलाफ केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल को चुनाव मैदान में उतारा था. समाजवादी पार्टी यहां सिर्फ 1992 में चुनाव हारी है.