आज शाम 6 बजे होगा मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार, पीएम आवास पर लगा नेताओं का जमावड़ा

324
Pm Modi Meeting on Covid19

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने के बाद पहली बार आज कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार आज शाम 6 बजे होगा. इसे लेकर आज सुबह से ही हलचल तेज है. मोदी कैबिनेट में कई नए चेहरों को जगह मिलने वाली है. जानकारी के मुताबिक आज शाम 6 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे. पीएम मोदी की नई कैबिनेट में कई युवा चेहरों को मौका मिल सकता है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार से पहले गृहमंत्री अमित शाह-भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा पहुंचे पीएम आवास. लोकसभा सांसद शांतनु ठाकुर पुरुषोत्तम रूपाला पहुंचे पीएम आवास मीनाक्षी लेखी, ज्योरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल, नारायण राणे समेत कई नेता पहुंचे पीएम आवास. बिहार से जदयू नेता आरसीपी सिंह, लोजपा नेता पशुपति पारस भी पहुंचे सीएम आवास.

केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम 6 बजे होगा, करीब 20 मंत्री ले सकते हैं शपथ. मध्य प्रदेश के गुना से भाजपा सांसद कृष्णपाल यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधियाऔर सभी सहयोगी, जो आज मंत्री पद की शपथ लेंगे सभी को शुभकामनाएं दी हैं.