लखनऊ में परीक्षा देने आए युवक की स्कूटी से मोबाइल व पर्स चोरी..

186
BHN news
BHN news

यूपी की राजधानी लखनऊ में पीजीआई इलाके में स्थित एक परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ी स्कूटी की डिग्गी तोड़कर चोरों ने मोबाइल व पर्स चोरी कर लिया। पीड़ित छात्र ने ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई हैं । पुलिस मामलें की जांच में जुटी हैं ।

परीक्षा देकर वापस लौटे तो डिग्गी खुली हुई थी
दरअसल रितेश कुमार सिंह अपने परिवार के साथ अम्बेडकर नगर, कृष्णा नगर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि एफसीआई की परीक्षा थी। जिसका केंद्र एन के एम इण्टर कॉलेज वृंदावन योजना सेक्टर 9 में था। वें सेंटर की पार्किंग में स्कूटी खड़ी कर के मोबाइल फोन और पर्स स्कूटी की डिग्गी में रखकर लाक कर दिया था,जब परीक्षा देकर वापस लौटे तो डिग्गी खुली हुई थी और उसमें से पैन कार्ड, आधार कार्ड, एसबीआई का एटीएम कार्ड,करीब 2000 रुपये नकद सहित मोबाइल फोन Vivo V17 pro चोरी कर लिया। उनका कहना था कि मोबाइल फोन के बैक कवर में भी 1500 रुपये व जरूरी पेपर थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामलें की जांच में जुटी है।