मिस वर्ल्ड 2021 हुआ अस्थायी रूप से रद्द,प्रतिभागी समेत कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

462
miss world 2021 postponed
miss world 2021 postponed

मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता 16 दिसंबर को पुर्तो रिको के सैन जुआन में आयोजित होने वाली है। लेकिन इससे पहले ही इस प्रतियोगिता पर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में शामिल कुल 17 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें प्रतियोगिता में शामिल होने वाली प्रतिभाशाली महिलाएं भी शामिल हैं। हालांकि, अब तक इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है कि मिस वर्ल्ड 2021 में शामिल होने वाली कितनी प्रतिभागी कोरोना वायरस की चपेट में आई है.

विभाग की तरफ से बताया गया है कि मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट में शामिल 17 लोगों का कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक पाया गया है।

भारत की तरफ से प्रतिभागी Manasa Varanasi भी कोरोना पॉजिटिव हुई. उनको और अनेक प्रतिभागी को isolate कर दिया गया है.

मिस वर्ल्ड की अध्यक्ष जूलिया मौरले ने कहा “मिस वर्ल्ड संगठन राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है। हम एक अनुभवी और जिम्मेदार वैश्विक संगठन हैं, जो पुर्तो रिको में अपनी 70वीं वर्षगांठ मनाने के लिए बहुत उत्साहित हैं और हम अपने प्रतिभागियों और प्यूर्टो रिको के लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए समर्पित हैं।”

मिस वर्ल्ड 2021 के समापन समारोह का प्रसारण अगले 90 दिनों के भीतर puerto rico में पुननिर्धारित किया जाएगा.