केरल विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। इस क्रम में भाजपा ने वहां के लिए मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर मेट्रो मैन ई श्रीधरन के नाम का ऐलान किया है। केरल के भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बता दें कि केरल विधानसभा की 140 सीटों के लिए में 6 अप्रैल को मतदान होगा और 2 मई को नतीजे आएंगे।
के. सुरेंद्रन ने गुरुवार को एक कार्यक्रम मे कहा कि केरल में एलडीएफ और यूडीएफ दोनों का ही पुल धराशायी हो रहा है। श्रीधरन ने अनेक पुलों का निर्माण बगैर किसी भ्रष्टाचार के किया है। ऐसे में हमने पार्टी से अपील की है कि ई श्रीधरन को ही मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया जाए। ऐसे में हमने पार्टी से अपील की है कि श्रीधरन को मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया जाए। पिछले ही माह श्रीधरन को भाजपा में शामिल किया गया था। कुछ दिनों पहले एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि यदि केरल की सत्ता में भाजपा आती है तो वो मुख्यमंत्री बनने को तैयार हैं। फिलहाल केरल में लेफ्ट की सरकार है और भाजपा यहां अपनी मजबूती के लिए प्रयास में जुटी है। यहां लगातार भाजपा की परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है। कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी भी वहां लगातार प्रचार कर रहे हैं।
कोलकाता मेट्रो से लेकर दिल्ली मेट्रो तक में ई श्रीधरन का अहम योगदान है। इसके लिए उन्हें वर्ष 2001 में पद्म श्री और 2008 में पद्म विभूषण का सम्मान दिया गया था। केवल भारत ही नहीं फ्रांस सरकार ने भी वर्ष 2005 में इन्हें ‘Chavalier de la Legion d’honneur’ अवार्ड से सम्मानित किया था। इसके अलावा, अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध पत्रिका टाइम मैग्जीन भी इन्हें ‘एशिया का हीरो’ टाइटल दिया था।