मायावती का योगी सरकार से सवाल – गैर सरकारी मदरसों में सरकार का दखल क्यों ?

151
mayawati
mayawati

मदरसों को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीति जारी है। अलग-अलग राजनैतिक नेताओं द्वारा अपने बयान दिये जा रहें हैं। बहुजन समाजवादी की पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती ने मदरसों के सर्वे को लेकर अपनी नाराजगी प्रकट की है। उन्होंने अपने विचारों को ट्वीट करते हुये कहा कि गैर सरकारी मदरसों में सरकार अपनी दखलअंदाजी क्यों कर रही है । जब कि उन गैर सरकारी मदरसों में गरीब परिवारों के बच्चों पढ़ रहें हैं।


बसपा प्रमुख मायावती का कहना है कि जब गैर सरकारी मदरसे सरकार पर बोझ नहीं बनना चाहती तो सरकार उनके कार्यो में हस्तक्षेप क्यों कर रही है। ज्ञातव्य हो कि अभी हाल में हुये सर्वेक्षण के अनुसार 75000 मदरसे बिना किसी मान्यता के चल रहें हैं। मायावती ने अपने बयान में यह भी कहा कि बसपा सरकार में मदरसों की स्थिति अच्छी थी। हमारी सरकार में लगभग 100 मदरसों को यू. पी. बोर्ड में शामिल किया गया था। लेकिन इस समय सरकारी स्कूलों को स्थिति अच्छी नहीं है।