कोरोना वायरस का असर बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों जगह पर ही देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस ने साल 2019 के आखिर में सबसे पहले दस्तक दी थी। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद मार्वेल स्टूडियोज की आगामी फिल्म ब्लैक विडो की रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई थी। ये फिल्म नवंबर 2020 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब एक बार फिर से इस फिल्म की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्वेल स्टूडियोज की आगामी फिल्म ‘ब्लैक विडो’ जो 6 नवंबर 2020 को रिलीज होने वाली थी। अब इसकी रिलीज डेट एक बार फिर से आगे बढ़ी दी गई है। अब ये फिल्म 7 मई 2021 को रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की वजह कोरोना वायरस है।
ब्लैक विडो को मार्वेल ने भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज करने की तैयारी की है। इसी साल मार्च में फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। एवेंजर्स सीरीज की फिल्मों में नताशा रामानोफ यानी ब्लैक विडो का किरदार काफी रहस्यमयी रहा है। एमसीयू के दर्शक हमेशा ये जानने को उत्सुक रहे हैं कि आखिर ये रूसी योद्धा अमेरिका कैसे पहुंची और कैसे एक एवेंजर बन गई। ब्लैक विडो इसी रहस्य से पर्दा उठाने जा रही है।
इसके अलावा मार्वेल्स की बाकी भी सारी फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। सलमा हयेक और एंजेलीना जॉली स्टारर फिल्म एटरनल्स की रिलीज डेट भी आगे बढ़कर 5 नवंबर 2021 की हो गई है। इसके साथ ही स्पाइडर मैन सीरीज की आगामी फिल्म जो नवंबर 2021 में रिलीज होने वाली थी उसकी तारीख आगे बढ़कर अब दिसंबर 2021 कर दी गई है।