भूकंप से 2200 साल पुराना किला, 100 बरस पुरानी मस्जिद समेत कई इमारतें ध्वस्त..

157
bhn
bhn

तुर्की के गंजियाटेप प्रांत में सोमवार तड़के 4:17 मिनट पर भूकंप का पहला जोरदार झटका आया इसके बाद लगातार कई आफ्टरशॉक ने सभी को दहला दिया भूकंप के झटके को एक सदी में सबसे भयानक भूकंप बताया गया कि मारते देखते ही देखते रह गए और घर मलबे में तब्दील हो गया इस विनाश में तुर्की का 2200 साल पुराना किला भी जमींदोज हो गया इस तुर्की का सबसे सुरक्षित किला माना जाता है या महल रोमन समाज के दौर का था जिसका इस्तेमाल वॉच टावर के तौर पर किया जाता था।

ऐतिहासिक येनी कैमी मस्जिद खंडहर में तब्दील हो गई

दरअसल भूकंप में तुर्की की ऐतिहासिक मस्जिद भी तबाह हो गई तुर्की में माला तैयार शहर में स्थित ऐतिहासिक येनी कैमी मस्जिद खंडहर में तब्दील हो गई यह मस्जिद 100 साल से अधिक पुरानी थी लेकिन भूकंप से या तहस-नहस हो गई है साथी तुर्की भूकंप में देश की कई ऐतिहासिक धरोहर है नष्ट हुई है जिनमें एक बेहद लोकप्रिय मस्जिद भी शामिल है जिसे Maras Ulu CAMII कहा जाता है फिलहाल तुर्की भूकंप में देश की कई प्रमुख इमारतें धराशाई हुई है जिनमें ऐतिहासिक मस्जिदे किले महल चर्चा और लाइटहाउस शामिल है।