देश के नए Army Chief का कार्यभार संभालेंगे जनरल Manoj Pande, कई अहम मिशन में ले चुके हैं हिस्सा

599
Lt. Manoj Pande to become new Army Chief

इंडियन आर्मी के पराक्रमी और अनुभवी LG Manoj Pande आज देश के नए सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने वाले हैं. मनोज कुमार पांडे 29वें थल सेना प्रमुख बनने जा रहे हैं. इससे पहले 28वें थलसेना प्रमुख एमएम नरवणे थे जो अब अपने पद से सेवानिवृत हो चुके हैं. आपको बता दें कि शुक्रवार को भारतीय सेना में इंजीनियर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल को कोर ऑफ इंजीनियर्स की ओर से नामित थन सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को परिधान सौंपे. बता दें कि मनोज कुमार पांडे कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी होंगे जो चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ भी रहेंगे.

ऐसा पहली बार हो रहा है जब सेना की इंजीनियर कोर के किसी अधिकारीक को थलसेना की कमान सौंपी जा रही है. इससे पहले 28 बार तक पैदल सेना, तोपखाना और बख्तरबंद रेजिमेंट के अधिकारी ही भारतीय थल सेना के प्रमुख बनते रहे हैं. LG Manoj Pande अभी थल सेना के उप प्रमुख हैं. बता दें कि 18 अप्रैल को उनके सेना प्रमुख बनाए जाने का ऐलान किया गया था।