महागठबंधन ने जीता विश्वासमत, ध्वनि मत के बाद वोटिंग से भी हुए विजयी

335
Nitish-Tejashwi
Nitish-Tejashwi

बिहार में महागठबंधन सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है. बहुमत के बावजूद सत्ताधारी पक्ष ने मतदान की मांग की थी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी का कहना था कि जब ध्वनिमत से विश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है तो मतदान की फिर क्या ही जरूरत है? हालांकि फिर भी मतदान हुआ और BJP ने इसका बॉयकॉट कर दिया. इससे पहले विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नीतीश कुमार ने BJP पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने पूछा कि आज आजादी का उत्सव मनाने वाले आजादी के आंदोलन के वक्त कहां थे?

तड़के सुबह RJD नेताओं पर छापों से नाराज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को ED ,CBI और IT को ‘तीन जमाई’ करार दिया, जिन्हें BJP उन राज्यों में भेजती है जहां वह सत्ता में नहीं है. राज्य की नवगठित ‘महागठबंधन’ सरकार द्वारा लाए गए विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाया कि वह ‘समाजवादी विचारधारा को समाप्त’ करने के प्रयास के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को ‘तोड़ने’ का प्रयास कर रही है.