ठंडी से ठिठुर रहा मध्य प्रदेश, उमरिया 3.2 डिग्री से कांपा, कई जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे, मौसम विभाग के मुताबिक ठंड का ये सिलसिला अभी और चलेगा

212
weather update today

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित पूरा प्रदेश ठंड से ठिठुर रहा है. पहाड़ों की बर्फीली हवाओं ने जबर्दस्त सर्दी का अहसास कराया है. सिवनी को छोड़कर सभी जिलों में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया. केवल सिवनी ही ऐसा जिला है, जिसका तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. केवल सिवनी ही ऐसा जिला है, जिसका तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, उमरिया 3.2 डिग्री, रीवा 4.0 डिग्री, नौगांव 4.5 डिग्री, खजुराहो 5.0 डिग्री, दतिया 5.0 डिग्री, रायसेन 5.2 डिग्री, मंडला 5.3 डिग्री और जबलपुर 5.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गए. इनके अलावा 10 शहरों में तापमान 6 डिग्री से नीच चला गया. भोपाल में रात का तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम 6.8 डिग्री था. उज्जैन में कोल्ड था. जबलपुर, उमरिया, रीवा जिलों में शीतलहर चली.