मुंडन बना मातम: लखनऊ में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर, 10 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुःख

487
lucknow itaunja accident
lucknow itaunja accident

लखनऊ के इटौंजा के असनहा गद्दीपुरवा में तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे में मुंडन कराने जा रहे लोगों सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई। हादसे में सभी डूब गये। डीएम लखनऊ ने अब तक 10 मौतों की पुष्टि की है। पुलिस ने गोताखोरों व स्थानीय लोगों की मदद से 35 ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। कई लाशें बाहर निकाली गई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मृतकों में आठ महिलाएं दो बच्चे शामिल है। मृतकों को सीएम आपदा राहत कोष से चार-चार लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया है.

सीतापुर के अटरिया स्थित तिकौली गांव के चुन्नीलाल उर्फ चुन्नन के बेटे का मुंडन संस्कार था। नवरात्रि के पहले दिन इटौंजा के ऊनई देवी मंदिर में मुंडन होना था। इसके लिए पूरा परिवार रिश्तेदारों व परिचितों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर मंदिर जा रहा था। सुबह करीब 10 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली असनहा के गद्दीपुरवा गांव के पास पहुंची थी। इसी बीच बेहटा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सीधे सड़क किनारे बड़े तालाब में जा गिरी।