राजधानी लखनऊ में मुंबई की तर्ज पर होगा ट्रैफिक कंट्रोल, जल्द लगेगी टेक्नोलॉजी

203
lucknow traffic control
lucknow traffic control

यूपी की राजधानी लखनऊ में रोडो पर जाम का दबाव तेज़ी से बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से अक्सर कई जगहों प रट्रैफिक की प्रॉब्लम खड़ी हो जाती है. लेकिन अब इस दिक्कत से निजात मिलने जा रही है, क्योंकि लखनऊ के ट्रैफिक को अब मुंबई की तर्ज पर कंट्रोल किया जाएगा. मुंबई की तरह लखनऊ में ट्रैफिक लाइटों का संचालन किया जाएगा, जिसके लिए तमाम चौराहों और तिराहों पर लगे ITMS के कैमरे में नया सॉफ्टवेयर लगाया जाएगा. इस सॉफ्टवेयर के जरिए ट्रैफिक के दबाव के जरिए ही ट्रैफिक सिग्नल की बत्तियां संचालित होंगी.

राजधानी में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से 700 कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों में सेंसर लगे हुए हैं जो कि 500 मीटर की दूसरी तक के ट्रैफिक पर नजर रखेंगे, इन सेंसर के जरिए जिस भी ट्रैफिक सिग्नल पर ज्यादा दबाव दिखाई देगा ये सेंसर उसके मुताबिक ट्रैफिक सिग्नलों को रेड, ग्रीन और यलो लाइट में परिवर्तित करेगा. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए टेक्नोसेस के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर अंकित शर्मा ने कहा कि ITMS के व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम पर सॉफ्टवेयर के जरिए सिग्रनल कंट्रोल होगा. इससे लोग बिना चौराहों पर फंसे ही यहां से आसानी से गुजर सकेंगे.