Lucknow : शुरू हुआ दो दिवसीय आयोजन, CM Yogi बोले- बदली प्रदेश की पहचान..

115
bhn
bhn

उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर आज से राजधानी लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में तीन दिवसीय उत्सव का प्रारंभ हो गया है। इस उत्सव में शिल्प मेला, प्रदर्शनियां, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ ही, मशहूर गायक कैलाश खैर, निरहुआ और भक्ति गायक कन्हैया मित्तल के गीत भी सुनने को मिलेंगे। उत्तर प्रदेश दिवस के खास मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व CM Yogi समेत राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों के गणमान्य लोग कार्यकर्म में मौजूद रहे।

यूपी की सही तस्वीर उभरकर सामने आ रही

दरअसल कार्येक्रम के दौरान समारोह को संबोधित करते हुए CM Yogi ने कहा डबल इंजन की सरकार के आने के बाद उत्तर प्रदेश दिवस मनाने की शुरुआत हुई। इस आयोजन से यूपी की सही तस्वीर उभरकर सामने आ रही है। 2017 के पहले प्रदेश दंगों के प्रदेश के रूप में जाना जाता था।

इसे भी पढ़े : हिंदू संगठन का ऐलान, स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ काटने वाले को 51 हज़ार का इनाम

अब प्रदेश की पहचान एक्सपोर्ट प्रदेश के रूप में हो रही है। बतादें इस कार्यकर्म में मुख्य रूप से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM Yogi के साथ ही उप मुख्य मंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान एवं खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी मौजूद रहे।