लखनऊ: युवती ने गोमती नदी में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाई जान..

41
Double Murder
Double Murder

राजधानी लखनऊ में रिवर फ्रंट घूमने आई एक युवती ने शनिवार दोपहर अचानक गोमती नदी में छलांग लगा दी। यह देखते ही आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। लोगों का शोर सुनकर वहां मौजूद गोताखोरों ने पानी में छलांग लगा दि और कुछ ही देर में युवती को पानी से बाहर निकाल लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको प्राथमिक उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती काया।

गोताखोरों ने उसे पानी से निकाल लिया

गोमतीनगर इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक युवती के छलांग लगाते ही गोताखोरों ने उसे पानी से निकाल लिया। युवती ने अपना नाम दुर्गा बताया है। वह घटना के पीछे के कारणों के बारे में कुछ नहीं बोल रही है। युवती का प्राथमिक उपचार के साथ काउंसलिंग कराई जा रही है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक, पहले तो युवती कुछ देर तक इधर-उधर घूमती रही और फिर अचानक चप्पल उतार कर नदी में कूद गई। शोर मचाने पर वहां मौजूद गोताखोर नदी में कूद गए और युवती को पानी से निकाल कर नाव पर बैठा लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here