आज आरटीओ विभाग की टीम ने राजधानी लखनऊ में 20 इलाकों में चेकिंग की। उनकी नज़र में नियम को टाक पर रखने वाल़े और मनमानी करने वाले सरकारी ड्राइवर रहे।
आरटीओ विभाग की टीमों ने सरकारी इनोवा, सियाज़, एम्बेसडर, बोलेरो और सूमो वाहन चेक किए। उनकी इंश्योरेंस,फिटनेस, प्रदूषण सर्टिफिकेट की वैधता देखी। आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज ने बताया कि विभिन्न जगहों की चेकिंग के दौरान 70 से अधिक वाहनों का चालान किया गया।